MP B.ED द्वितीय चरण -Second stage of B.ED
MP B.ED द्वितीय चरण – Second stage of B.ED
मध्यप्रदेश में माध्यमिक या उच्चतर माध्यमिक स्टार पर शिक्षक बनने के लिए यदि आप इच्छुक है तो आप B.ED ( BACHELOR OFF EDUCATION ) कार्यक्रम है । इस कोर्स में मुख्यतः शैक्षिक सिद्धांत शिक्षण पद्धति पाठ्क्रम विकास और व्यावहारिक शिक्षण अनुभव में पाठ्क्रम में शामिल होता है ।
B.ED कोर्स का पाठ्क्रम विश्वविद्यालय के अनुआर होता है । फिर भी सामान्य ज्ञान विश्वविद्यालय अभ्यास शिक्षण और मनोवैज्ञानिक के बारे में अध्ययन कराया जाता है ।
B.ED कौन कराता है –
B.ED कोर्स आमतौर पर मध्य प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेजों द्वारा पेश किये जाते है ।
B.ED कितने साल का होता है –
B.ED अब 2024 में दो वर्ष का भी होता है और चार वर्ष का भी दोनों में अंतर यह है की चार ( FOUR YEAR ) वालो कोर्स 12th पास के बाद करे । इसमें BA-B.ED एवं B.S.C कर सकते है ।
> वही दो साल वाला B.ED सिर्फ स्नातक ( GRUATION) वाले कर सकते है ।
B.A-B.ED कौन कर सकता है –
तो ART कॉमर्स, BIO . MATH कोई भी SUBJECT वाले कर सकते है । BA-B.ED पाठ्क्रम हेतु – मान्यता प्राप्त संसथान से उचस्तर माध्यमिक +2[12TH] या इसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% प्रतिशत अंश के साथ उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए पात्र होने ।
प्रवेश प्रक्रिया –
अर्हताकारी परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर निर्मित्त मेरिट सूची एवं आवेदकों द्वारा व्यस्त वरीयताओं के अनुसार गुणानुक्रम से BA-BED पाठ्क्रम में निर्धारित काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश होंगे ।
NOTE- SC . ST आवेदकों के लिए शैक्षणिक अर्हता में 5% प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी –
B.SC-B.ED कौन कर सकता है –
तो इसमें MATH एवं BIO- स्ट्रीमस वाले स्टूडेंट कर सकते है
B.SC-B.ED –
प्रवेश प्रक्रिया –
अर्हताकारी परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर निर्मित्त मेरिट सूची एवं आवेदकों द्वारा व्यस्त वरीयताओं के अनुसार गुणानुक्रम से BA-BED पाठ्क्रम में निर्धारित काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश होंगे ।
NOTE- SC . ST आवेदकों के लिए शैक्षणिक अर्हता में 5% प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी –
B.ED का दूसरा चरण 21 मई से शुरू हो रहा है –
- नवीन पंजीयन – 21/05/2024 से 28/05/2024 तक
- ऑनलाइन सत्यापन – 22/05/2024 से 30/05/2024
- त्रुटि एवं अपठित दस्तावेजों के आवेदकों द्वारा निकट के हेल्प सेंटर में उपस्थित हो कर सत्यापन करना – 22/05/2024 से 01/06/2024
- मेरिट सूचि का प्रकाशन – 03/06/2024
- मेरिट या वरीयता अनुसार सीटों का आवंटन – 09/06/2024
- प्रवेश शुल्क का ऑनलाइन भुगतान – 09/06/2024 से 13/06/2024
Post Comment