सेबी SEBI द्वारा भारत में पूंजी बाजारों को प्रबल बनाने के लिए किए गए विभिन्न उपायों का विश्लेषण कीजिए ? अर्थव्यवस्था मुख्य परीक्षा Analyze the various measures taken by SEBI to strengthen the capital markets in India?
प्रश्न – सेबी SEBI द्वारा भारत में पूंजी बाजारों को प्रबल बनाने के लिए किए गए विभिन्न उपायों का विश्लेषण कीजिए ? अर्थव्यवस्था मुख्य परीक्षा प्रश्न उत्तर
Analyze the various measures taken by SEBI to strengthen the capital markets in India? economy main exam question answer
उत्तर – सेबी [ SEBI – SECURITIES AND EXCHANGE BOARD OF INDIAD ] सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया अर्थात भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की स्थापना वैसे तो 12 अप्रैल 1988 ईस्वी तक गैर संवैधानिक निकाय के रूप में हुई थी।
सेबी की स्थापना के बाद 30 जनवरी 1992 को भारत सरकार ने संसद में एक अध्यादेश के माध्यम से सेबी को एक संवैधानिक दर्जा दिया।
सेबी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है साथ ही कुछ क्षेत्रीय कार्यालय भी है जो क्रमशः दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद में स्थित है।
सेबी के अध्यक्ष व सदस्य –
सेबी में एक अध्यक्ष होता है जिसकी नियुक्ति भारत सरकार द्वारा किया जाता है जिसका कार्यकाल 3 वर्ष के लिए होता है या 65 वर्ष की उम्र तक होता है इसमें से जो भी पहले हो बाकी चार सदस्यों को भी भारत सरकार ही चुनकर भेजती है
इनमें से 2 सदस्य वित्त मंत्रालय के जानकार और दो कानून के जानकार होते हैं शेष 1 सदस्य आरबीआई RBI का होता है जिसका चयन आरबीआई के अधिकारियों में से किया जाता है
जब सेबी की स्थापना 1988 में हुई थी तो सेबी SEBI प्रारंभिक पूंजी से 7.5 करोड़ थी यह पूंजी तीन प्रमुख कंपनियों द्वारा लगाया या निवेश किया गया था
IDBI आईडीबीआई ICICI [आईसीआईसीआई] और IRCI [आईआरसीआई] इन तीन कंपनियों द्वारा 7.5 करोड़ राशि सेबी को शुरू करने के लिए दिए गए थे।
> सेबी की स्थापना के उद्देश्य –
Objectives of setting up SEBI –
-
शेयर बाजार में निवेशकों के हितों की रक्षा करना
-
पूंजी बाजार को विकसित करना
-
शेयर बाजार में अनैतिक व्यापार पर रोक लगाना
-
शेयर बाजार के सभी अंगों को सेबी के ढांचे के अधीन लाना
-
निवेशकों की शिक्षा
-
निवेशक सुरक्षा
-
listing और liquidity को बढ़ावा देना
-
संचार एवं नवाचार को प्रोत्साहन
-
इंसाइडर ट्रेडिंग पर रोक लगाना
-
म्यूचुअल फंड सहित अन्य सामूहिक रत्नों का पंजीकरण करना
-
शेयर बाजार में निवेशकों के हितों की रक्षा करता है –
Protects the interests of investors in the stock market –
देवी का पहला काम है निवेशकों के हितों की रक्षा करना जैसा कि निवेशक शेयर बाजार में बहुत सी कंपनियों के शेयर को खरीद और बिक्री करते हैं
ऐसे में उन निवेशकों के साथ किसी प्रकार की गलत धोखा ना हो इसकी जिम्मेदारी एवं जांच के लिए सेबी को सतर्क रहना होता है
अगर किसी भी प्रकार से निवेशक के साथ गलत चीजें होती है तो वह इसकी शिकायत से भी में कर सकता है
-
पूंजी बाजार को विकसित करना – To develop the capital market –
पूंजी बाजार में बाजार या स्थान होता है जहां व्यापारिक लेन-देन के साथ कंपनियां निवेशक कम एवं ज्यादा समय के लिए एक दूसरे को लोन प्रदान करते हैं
ताकि भी निवेश व्यापार और बाजार विकसित हो यहां तरलता को बनाए रखना सेबी का प्रमुख कार्य है
-
शेयर बाजार में अनैतिक व्यापार पर रोक लगाना -To ban unethical trading in the stock market –
शेयर बाजार में जो भी व्यापार नीति को जो भी कंपनी गलत तरीके से व्यापार कर रही हो उन पर रोक लगाना जांच करना अनैतिक तरीके से किसी भी शहर की खरीदी पर बिक्री पर रोक लगाना सेबी के नियम को लागू करता है सेबी का मुख्य उद्देश है। अर्थव्यवस्था मुख्य परीक्षा प्रश्न उत्तर
-
शेयर बाजार के सभी अंगों को सेबी के ढांचे के आधीन लाना –
शेयर बाजार के सभी अंग निवेशक ब्रोकर दलाल कंपनियों के निवेशक इन सभी को सेबी के आधीन लाना यह सेबी के प्रमुख कार्यों में से एक है बाजार में एकरूपता लाना ताकि सभी देवी के बनाए नियम के अनुसार चलें एवं सभी से भी के लिए एक समान हो इनसाइडर ट्रेडिंग पर रोक लगाना ।
-
निवेशकों की शिक्षा – Investors’ education – सेबी निवेशकों को बाजार के बारे में निवेश अंश प्रतिभूतियों के बारे में प्रतिशत एवं शिक्षित करने के लिए विभिन्न शिक्षाप्रद कार्यक्रमों और संचार के माध्यम से जागरूकता फैलाता है ।
- निवेशक सुरक्षा – Investor Protection – सेबी ने वित्तीय निवेशकों की सुरक्षा के लिए कड़े नियम और प्रक्रियाओं को प्रावधान किया है । जैसे – एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के लिए disclosen और filing की अनिवार्यता ।
-
listing और liquidity को बढ़ावा देना – सेबी ने उन नियमों को संशोधित किया है जो लिस्टिंग परीक्षण और लीक्वडीटी को बढ़ावा देते है । जिससे अधिक अनियमित एवं स्थिर प्रतिस्पर्धात्मक बाजार रहे ।
-
संचार एवं नवाचार को प्रोत्साहन – Encouragement of communication and innovation – सेबी ने तकनीक नवाचार को बढ़ावा – के लिए विभिन्न IT को समर्थन किया है । जिससे बाजार की स्थिरता और प्रभावशाली सेबी ने निवेशकों और सार्वजनिक को सूचित करने के लिए विभिन्न संचार कार्यक्रमों का आयोजन किया करता है । जिससे बाजार को साड़ी सूचना निवेशकों को मिलती रहे ।
Post Comment