CHEMICAL REACTIONS AND EQUATIONS 10TH pdf रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण 10TH LESSON 1 पीडीऍफ़
रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण 10TH पाठ 1 –
CHEMICAL REACTIONS AND EQUATIONS 10TH LESSON 1 pdf
प्रश्न – संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है रसायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है ?
उत्तर – रसायनिक अभिक्रिया में द्रवमान का ना तो निर्माण होता ना ही विनाश
अर्थात किसी भी रसायनिक अभिक्रिया के उत्पाद तत्वों का कुल द्रव्यमान अभिकारक तत्वों के कुल द्रव्यमान के बराबर होता है।
दूसरे शब्दों में – रासायनिक अभिक्रिया के पहले एवं उसके पश्चात प्रत्येक तत्व के परमाणु की संख्या समान रहती है
ऐसी स्थिति को संतुलित रासायनिक समीकरण कहते हैं।
> रासायनिक समीकरण को संतुलित करना इसलिए आवश्यक है,
क्योंकि द्रव्यमान संरक्षण के नियम के पालन के लिए अर्थात अभिक्रिया के उत्पादक तत्वों का कुल द्रव्यमान अभिकारक तत्वों के कुल द्रव्यमान के बराबर हो
इस सिद्धांत के पालन करने के लिए रासायनिक समीकरण को संतुलित करना आवश्यक है।
प्रश्न – ऊष्माक्षेपी एवं ऊष्माशोषी अभिक्रिया क्या अर्थ है उदाहरण दीजिए ?
उत्तर – जिन अभिक्रिया में उत्पाद के निर्माण के साथ-साथ उष्मा भी उत्पन्न होती है उन्हें ऊष्माक्षेपी रसायनिक अभिक्रिया कहते हैं।
ऊष्माक्षेपी जिन रसायनिक अभिक्रिया में ऊष्मा ऊर्जा का अवशोषण होता है वह ऊष्माशोषी अभिक्रिया कहलाती है
प्रश्न – श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया क्यों कहतें हैं ?
उत्तर – श्वसन एक मंद दहन ऑक्सीकरण की अभिक्रिया है जीवित रहने के लिए हमें ऊर्जा की आवश्यकता होती है
ऊर्जा के लिए हम चावल आलू तथा ब्रेड खाते हैं जिसमें कार्बोहाइड्रेट होता है इन कार्बोहाइड्रेट के टूटने से ग्लूकोस प्राप्त होता है
यह ग्लूकोज हमारे शरीर की कोशिकाओं में उपस्थित ऑक्सीजन से मिलकर हमें ऊर्जा प्रदान करता है
इस अभिक्रिया का विशेष नाम श्वसन है
अतः इस प्रक्रिया में ऊर्जा का उत्पन्न होना ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया का उदाहरण है इसलिए हमश्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कहते हैं।
प्रश्न – वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्यों कहा जाता है इन अभी क्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए ?
उत्तर – वियोजन अभिक्रिया में कुल अभिकर्मक टूटकर छोटे-छोटे उत्पाद प्रदान करता है यह योजना अभिक्रिया है
संयोजन अभिक्रिया जब दो या दो से अधिक पदार्थ तत्व या यौगिक सहयोग करके एकल उत्पाद का निर्माण करते हैं
इस प्रकार हम कह सकते हैं कि वियोजन अभिक्रिया संयोजन अभिक्रिया के विपरीत है
प्रश्न – उन वियोजन अभिक्रिया के एक-एक समीकरण लिखिए जिनमें उस्मा प्रकाश एवं विद्युत के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती है ?
उत्तर –
प्रश्न – विस्थापन एवं द्वीविस्थापन अभिक्रिया में क्या अंतर है इन अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए ?
उत्तर – विस्थापन अभिक्रिया में एक तत्व दूसरे तत्व को उसके लवण से पृथक करके उसका स्थान स्वयं ग्रहण कर लेता है
जबकि द्वीविस्थापन में अभिकारकों को के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है।
प्रश्न – सिल्वर के शोधन में सिल्वर नाइट्रेट के विलयन से सिल्वर प्राप्त करने के लिए कॉपर धातु द्वारा विस्थापन किया जाता है इस प्रक्रिया के लिए अभिक्रिया लिखिए।
उत्तर –
प्रश्न – अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं उदाहरण देकर समझाइए।
उत्तर – अवक्षेपण – ” जब दो अभिकारक विलियन आपस में अभिक्रिया करके अभिलेख उस उत्पाद बनाते हैं
तो उस विलयन में उस ठोस कण अवक्षेपित हो जाते हैं इस क्रिया को अवक्षेपण कहते हैं। ”
प्रश्न – ऑक्सीजन के योग या ह्रास के आधार पर निम्न पदों की व्याख्या कीजिए ,प्रत्येक के लिए दो उदाहरण दीजिए।
(a) उपचयन (b) अपचयन
उत्तर – [a.] उपचयन – अभिक्रिया के समय जब किसी पदार्थ में ऑक्सीजन की वृद्धि होती है तो कहते हैं कि उसका उपचयन हुआ
जब किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का संयोग होता है तो उस पदार्थ का उपचयन होता है।
[B.] अपचयन – जब किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का ह्रास होता है तब उस पदार्थ का अपचयन होता है और यह H2 ह्रास होने की अभिक्रिया अपचयन कहलाती है!
प्रश्न – एक भूरे रंग का चमगादड़ तत्व X को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है इस तत्व X एवं उस काले रंग के यौगिक का नाम बताइए।
उत्तर – तत्व X का नाम : कॉपर CU
काले रंग के यौगिक का नाम : कॉपर ऑक्साइड CUO
प्रश्न – लोहे की वस्तुओं को हम पेंट क्यों करते हैं ?
उत्तर – संक्षारण के कारण लोहे से बनी चीजें जैसे रेलिंग पुल जहाज धातु विशेषकर लोहे से बनी वस्तुओं को बहुत क्षति होती है
लोहे का संक्षारण एक गंभीर समस्या है जिससे लोहे से बनी चीजों को हर वर्ष बदलने में काफी पैसा खर्च होता है
इसलिए संक्षारण से बचाने के लिए हम लोहे पर पेंट करते हैं
जिससे कि नमी के संपर्क में ना आए, इस लिए हम जंग लगने से बचाने के लिए लोहे की वस्तुओं को पेंट करते हैं।
प्रश्न – तेल एवं वसा युक्त खाद्य पदार्थों को नाइट्रोजन से प्रभावित क्यों किया जाता है ?
उत्तर – तेल एवं वसा युक्त खाद्य सामग्री वायु या ऑक्सीजन के संपर्क में अधिक समय तक रहने पर उपचयित होकर अपना स्वाद एवं गंध बदलकर विकृतगंधी हो जाते हैं
इसलिए इन्हें नाइट्रोजन जैसे कम सक्रिय गैसों से प्रभावित किया जाता है।
प्रश्न – निम्न पदों का वर्णन कीजिए तथा प्रत्येक का एक एक उदाहरण दीजिए
(a) संक्षारण
(B) विकृतगंधी
उत्तर – जब कोई धातु अपने आसपास अम्ल, आर्द्रता आदि के संपर्क में आती है
तब यह संक्षारित होती है और इस प्रक्रिया को संक्षारण कहते हैं इस प्रक्रिया को लोहे पर जंग लगना भी कहते हैं।
चांदी के ऊपर काली पर वार्ता में के ऊपर हरी पर चढ़ना संक्षारण के अन्य उदाहरण है
[B] विकृतगंधी- वसायुक्त अथवा तैलीय खाद्य सामग्री जब लंबे समय तक रखा रहता है तब उसका स्वाद या गंध बदल जाता है।
तेल या वसायुक्त खाद्य पदार्थ उपचयित होकर अपना स्वाद एवं गंध को बदल देते हैं यह घटना विकृतगंधी कहलाती है।
उदहारण – तेल या में तले हुए खाद्य पदार्थ जैसे नमकीन चिप्स आदि लंबे समय तक रखने पर उनका स्वाद एवं गंध अप्रिय हो जाती है
>
हमारा उद्देश्य –
इस वेबसाइट का उद्देश्य दूरस्थ शिक्षा ,हर बच्चा सक्षम हो हर बच्चा सफल
चाहे वह गरीब को या अमीर कोई गांव में में हो य शहर में।
सभी के पास अच्छी और सही जानकारी उपलब्ध हो किसी भी प्रकार की मज़बूरी न हो ?
जो विद्यार्थी महंगी बुक एवं क्लास नहीं ले सकते वह इस वेबसाइट पर अपनी तैयारी कर सकते हैं
फिर चाहे आप सरकारी नौकरी य गैर सरकारी नौकरी की तैयारी में हों या फिर आप को ज्ञान की प्यास हो य विषय की समझ ,
आपकी तैयारी को जीत में सुनिश्चित करने में समर्पित trendystudy
संसाधन एवं विकास कक्षा 10 प्रश्न उत्तर pdf resource or development,
Post Comment